
रायपुर (खबरगली) महाकोशल कला परिषद द्वारा गणेशोत्सव पर नगर की कलात्मक पर्यावरण इको फ्रेंडली स्थल व विसर्जन सजावट पर हर्बल रंगों व मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमाओं के लिए 50 स्वर्ण ,रजत, कांस्य मंजूषा को प्रदान करने की घोषणा करती है यह स्पर्धा 67वीं वर्ष की स्पर्धा है .कलात्मक स्थल सजावट स्पर्धा में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ हर्बल कलर निर्मित , मिट्टी से बनाया गई कलात्मक गणेश प्रतिमा का पुरस्कार दिया जाएगा .वर्ष की सर्वश्रेष्ठ स्थल सजावट का पुरस्कार ,वर्ष की सर्वश्रेष्ठ हर्बल कलर युक्त, मिट्टी से निर्मित कलात्मक गणेश प्रतिमा निर्माण को प्रदान किया जाएगा .
पुरस्कार पांच वर्गों में
संस्था के संस्थापक स्व. कल्याण प्रसाद शर्मा के स्मृति में आयोजित स्पर्धा में वितरित किए जाएगे प्रथम वर्ग - कलात्मक गणेश मूर्ति निर्माण का होगा इसमें वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ,प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा . द्वितीय वर्ग पंडाल की सजावट का होगा इसमें भी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ ,प्रथम द्वितीय ,तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा महाकोशल कला परिषद के अध्यक्ष डॉ दिनेश मिश्रा एवं मानसेवी निदेशक डॉ प्रवीण शर्मा ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि स्थल, विसर्जन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर आयोजित स्पर्धा में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा . इसकेअतिरिक्त कला परिषद द्वारा सर्वश्रेष्ठ विद्युत सजावट पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ चल मूविंग पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ पुष्प सजा पुरस्कार ,भी प्रदान किया जाएगा कलात्मक स्थल सजावट में तृतीय वर्ग युवा समाज का,चतुर्थ वर्ग शिशु समाज का और पांचवा वर्ग व्यावसायिक मंडलों का होगा।.
सभी वर्गों में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे इसके अतिरिक्त नगर में गणेश पर्व पर 11 दिनों तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों ,स्तरीय साहित्यिक सांस्कृतिक आयोजन करने वाली समितियां को प्रथम, द्वितीय ,तृतीय पुरस्कार दिए जाएगे. साथ ही मेरे आंगन में गणेश श्रृंगार को भी सर्वश्रेष्ठ स्थल सजावट , प्रथम , द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा .यह आयोजन ईशरे रायपुर चेप्टर, अग्रवाल सभा ,अग्रवाल युवती मंडल, गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था के सहयोग से आयोजित किया गया है. स्थल सजावट हेतु फॉर्म भरने एवं जमा करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2025 से सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु फॉर्म भरने जमा करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर 2015 है कलात्मक हर्बल मेरेअंगना सजावट गणेश स्पर्धा की अंतिम तिथि 6 सितंबर 2025 है आवेदन हेतु फॉर्म 9425522762 मोबाईल पर प्राप्त किए जा सकते हैं। मोबाईल से ही भरकर फार्म जमा किए जा सकतें हैं।
- Log in to post comments