Help in covid-19 pandemic

महामारी के संकटकाल में हाथ बढ़ा रहे संगठन 

रायपुर(khabargali)। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की यह दूसरी लहर बहुत ही ज्यादा घातक साबित ही रहा है सरकार इससे निपटने के लिए अपने स्तर पर पूरी प्रयास कर रही है पर मरीजों का आँकड़ा प्रतिदिन 15 हजार के उपर ही है इन मरीजों के इलाज के लिए जहां अस्पतालों के डॉक्टर और स्टाफ दिन रात लगे हुए इसके साथ ही अब आम जनता और कुछ संगठन भी है जो इस महामारी के समय मे मानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं कोई ऑक्सीजान की उप्लब्ध करा रहे हैं कोई प्लाज्मा दान के अभियान मे लगे है।