issuing a 24-hour ultimatum for a solution. Areas like Gayatri Nagar

गायत्री नगर, सेल्स टैक्स कॉलोनी, पिंक सिटी, स्टील सिटी और विजय नगर जैसे इलाके बुरी तरह प्रभावित

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दूषित पेयजल की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। शहर के कई इलाकों में पिछले करीब एक महीने से नगर निगम के नलों से गंदा और बदबूदार पानी आने की शिकायतें सामने आ रही हैं। गायत्री नगर, सेल्स टैक्स कॉलोनी, पिंक सिटी, स्टील सिटी और विजय नगर जैसे इलाकों के लोग इस समस्या से बुरी तरह प्रभावित हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नलों से आ रहे दूषित पानी के कारण उन्हें पीने और खाना बनाने के लिए मजबूरी में बोतलबंद प