जल्द होगी अपराधी रोहित तोमर की गिरफ्तारी

रायपुर (खबरगली) सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग के मामले में गिरफ्तार वीरेंद्र सिंह तोमर को रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने पूछताछ पूरी होने पर न्यायिक रिमांड की मांग की। कोर्ट ने 14 दिनों के लिए वीरेंद्र को जेल भेज दिया है। इधर, पुलिस उसके छोटे भाई रोहित तोमर की तलाश कर रही है।

घटना के बाद से वह फरार चल रहा है। पुलिस ने रोहित की तलाश में कुछ जगह छापेमारी की है, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस को शक है कि वह करणी सेना के किसी पदाधिकारियों के घर छिपा हुआ है।