कांग्रेस के पूर्व मंत्री का निधन

कोटा (खबरगली) पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह का सोमवार रात जयपुर के एसएमएस अस्पताल में निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ होने के कारण उनका उपचार चल रहा था। कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेता अंतिम यात्रा में शामिल होंगे।