खंडवा में दर्दनाक हादसा

खंडवा (खबरगली) खंडवा जिले के अर्दला डैम हादसे के बाद सीएम के पंधाना आने की संभावना है। खबर आ रही है कि मंत्री विजय शाह मौके पर पहुंच चुके हैं। वहीं प्रशासन भी घटना के बाद से अलर्ट मोड में है। बता दें कि दुर्गा विसर्जन के दौरान गुरुवार 2 अक्टूबर को डैम में ट्राली पलटने से 11 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से इन मासूमों के परिवारों में चीख-चीत्कार मची है। पूरा गांव रो रहा है।