last rites tomorrow

सुकमा/रायपुर (खबरगली)  छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों की कायराना हरकत एक बार फिर सामने आई है। सोमवार को कोन्टा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के पास नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर IED विस्फोट में राजधानी रायपुर के निवासी एडिशनल एसपी आकाश राव गिरीपुंजे गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। इस हमले में कोंटा थाना प्रभारी (टीआई) सोनम ग्वाला और एसडीओपी सहित अन्य सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज कोन्टा अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।