los casos aumentaron aproximadamente un 206 por ciento en comparación con el año pasado Nueva Delhi Khabargali

पिछले साल की तुलना में लगभग 206 फीसदी ज्यादा हुए मामले

नई दिल्ली (खबरगली) देश में साइबर अपराध के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. हर रोज दर्जनों साइबर फ्राड से जुड़ी घटनाएं पढ़ने-सुनने को मिलती रहती है. हर वर्ग के लोग जालसाजों के बहकावे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गवां रहे हैं. इस बीच सरकार ने जो आधिकारिक आंकड़ा प्रस्तुत किया है वो हैरान करने वाला है. दरअसल मंगलवार, 22 जुलाई को गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने लोकसभा में साइबर अपराध से जुड़े आंकड़े पेश किए.