मुंबई और भोपाल के लिए नई फ्लाइट

रायपुर (खबरगली) स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से दिल्ली, मुंबई और भोपाल के लिए 26 अक्टूबर से इंडिगो एयरलाइंस की नई फ्लाइट चलेगी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा विंटर सीजन के लिए इसका शेड्यूल जारी किया गया है। यह फ्लाइट दिल्ली से सुबह 10:15 बजे उड़ान भरने के बाद दोपहर 12:15 रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद रायपुर से 12:45 बजे उड़ान भरने के बाद 2.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। विमानन कंपनी द्वारा सभी ट्रैवल्स संचालकों को इसकी सूचना जारी कर टिकटों की बुकिंग करने कहा है।