Mohammad Rizwan Hamza

रायपुर (khabargali) जामा मस्जिद के मुतवल्ली पद के लिए हुए चुनाव में अब्दुल फहीम ने जीत हासिल की। उन्हे 3,309 वोट मिले जबकि मुकाबले में रहे मोहम्मद गुलाम अशरफ को 2,323,मोहम्मद रिजवान हमजा को1,167,गुलाम शकील रजा को 40,हशीब कुरैशी को 19 वोट मिले। कुल 8,675 मतदाताओं में से 6,955 मतदाताओ ने वोट डाला। जीत के बाद सामाजिकजनों ने नए अध्यक्ष का स्वागत करते हुए बधाई दी।