
रायपुर (khabargali) जामा मस्जिद के मुतवल्ली पद के लिए हुए चुनाव में अब्दुल फहीम ने जीत हासिल की। उन्हे 3,309 वोट मिले जबकि मुकाबले में रहे मोहम्मद गुलाम अशरफ को 2,323,मोहम्मद रिजवान हमजा को1,167,गुलाम शकील रजा को 40,हशीब कुरैशी को 19 वोट मिले। कुल 8,675 मतदाताओं में से 6,955 मतदाताओ ने वोट डाला। जीत के बाद सामाजिकजनों ने नए अध्यक्ष का स्वागत करते हुए बधाई दी।
गौरतलब है कि पूर्व के वर्षों में बैठक कर सर्वसम्मति से मुतवल्ली चुन लिया जाता था। जामा मस्जिद के मुतवल्ली अब्दुल अजीम भोंदू के निधन के बाद मुतवल्ली पद पर सर्वसम्मति नहीं बन पाई। इसके बाद छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने एडहाक कमेटी का गठन करके मुतवल्ली का चुनाव कराने का फैसला किया था। कमेटी ने एक माह तक मतदाताओं की सूची बनाई। इसके बाद दो माह तक आपत्ति, दावा आदि औपचारिकताएं पूरी कर लगभग 8,675 मतदाताओं की सूची को अंतिम रूप दिया। इनके द्वारा चुने गए मुतवल्ली अब जामा मस्जिद की लगभग एक लाख आबादी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जामा मस्जिद एडहाक कमेटी के संयोजक शोएब अहमद खान ने बताया कि लगभग 24 साल बाद मतदान से मुतवल्ली का चुनाव कराया गया। चुनाव को संपन्न कराने में सदस्य फरहान कुरैशी, उप पुलिस अधीक्षक नसीम अख्तर, जावेद अंसारी, अनवारूल हसन, वकील भाई, जिया कुरैशी, नवाब बाबा ने सहयोग किया। मतदान अधिकारी अधिवक्ता हामिद हुसैन, एमजेड खान, शाहिद खान, एमएच खान, आजम खान, जावेद मेमन, मो.फैय्याज, रियाज शेख, सैय्यद शाकिर अली, आजम खान, अरमान खान, सलीम खान, अदनान अहमद काजी, आजाद जौहरी, सादिक अली, अजीज अहमद आदि ने व्यवस्था संभाली।
- Log in to post comments