Now expensive spices have ruined the kitchen budget

मसालों की कीमतें 100 से लेकर तीन सौ रुपए तक बढ़ी

800 रुपये किलो जीरा...3500 रुपये किलो छोटी इलायची...अन्य मसालों का जानें भाव

नई दिल्ली / रायपुर (khabargali)सरकार खुदरा महंगाई कम करने के दावे कर रही है, लेकिन स्थिति इसके ठीक विपरीत दिखाई दे रही है। अभी तक आम लोग टमाटरों का रोना रो रहे थे। टमाटर 20 से 250 तक चले गए।  टमाटर एक डेढ़ महीने बाद तो सस्ते हो गई मगर अब स्वाद को बढ़ाने वाले मसाले आम आदमी के पहुंच के बाहर हो गए। दरअसल पिछले दो महीनों में रसोई में जरूरी तौर पर प्रयोग में लाए जाने वाले मसालों के दाम