परिजनों ने किया जमकर हंगामा खबरगली Negligence in Anganwadi Centre

बिलासपुर (खबरगली) जिले के मंगला धुरी पारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण के बाद ढाई महीने की बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्ची का नाम स्वर्णिका मरावी बताया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र में एक साथ चार टीके लगाने से बच्ची की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। नाराज परिजन और मोहल्लेवासी ट्रैक्टर में बैठकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।