प्रमोटर पर 10 लाख का जुर्माना खबरगली RERA imposes strict action on Raipur's Wallfort Elencia project

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (CG RERA) ने रायपुर स्थित “वॉलफोर्ट एलेन्सिया” आवासीय परियोजना के प्रमोटर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। रेरा ने परियोजना में नियमों के उल्लंघन को गंभीर मानते हुए प्रमोटर पर ₹10 लाख का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ रियल एस्टेट (विनियमन एवं विकास) अधिनियम, 2016 के तहत की गई है।