Parul Nehra became Vice President

जेसी संगीता अनल अध्यक्ष, पारुल नेहरा उपाध्यक्ष, सीनू सेक्रेटरी बनीं

रायपुर (khabargali) जेसीआई रायपुर वामांजलि द्वारा 9 जनवरी, शनिवार की शाम वृंदावन हॉल सिविल लाइन में अपना वास्तविक पुरस्कार वितरण एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. समारोह में वर्तमान अध्यक्ष -2020 जेसी महक होतवाणी ने अपना पदभार नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी संगीता अनल को सौंपा. इसके साथ ही वाइस प्रेसिडेंट जेसी पारुल नेहरा, सेक्रेटरी सीनू नायक पीआरओ राखी शाह सहित नई एलजीबी का गठन किया गया.