Password Hack

दुर्ग(khabargali)। जिला खाद्य नियंत्रक सीपी दीपांकर की आईडी और पासवर्ड हैक कर अज्ञात आरोपियों ने 185 लोगों के फर्जी राशन बना दिए जिनमें 44 अंत्योदय और 141 अन्य श्रेणी के हैं, इनमें से 57 कार्डधारियों ने उचित मूल्य की दुकान से राशन भी उठा लिया। इसकी भनक विभाग के किसी भी अफसर तक कानोकान नहीं पहुंची।

मामले का खुलासा उस समय हुआ जब खाद्य निरीक्षक दीपा वर्मा ने कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सायबर सेल की मदद से अज्ञात आरोपियों की खोजबीन में जुट में गई हैं।