People of Chhattisgarh Kayastha Samaj congratulated and wished the newly appointed Chairman of Civil Supplies Corporation

रायपुर (खबरगली) आज छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज के लोग नागरिक आपूर्ति निगम के नव मनोनीत अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव को बधाई व शुभकामनाएं देने उनके निवास स्थान पर अपरान्ह 12 बजे पहुंचे। सभी उपस्थित जनों ने एक स्वर में कहा कि आपसे कायस्थ समाज गौरान्वित हुआ ।आप राजनीति में उन्नति करे, कही न कही समाज को इससे प्रेरणा मिलेगी और समाज को पहचान मिलेगी।