as revealed in the national NCD monitoring survey conducted on 12 thousand people

रोज 8 ग्राम नमक खा रहे भारतीय...बीपी, स्ट्रोक की मुख्य वजह

12 हजार लोगों पर हुए राष्ट्रीय एनसीडी निगरानी सर्वेक्षण में खुलासा, कई बीमारियों की जताई आशंका

नई दिल्ली (khabargali) नमक को लेकर इंसान की ये दीवानगी नई नहीं है। तमाम चेतावनियों के बावजूद पूरी दुनिया भरपूर नमक खाती है। कई बार तो ये नुक़सानदेह होने की हद के पार भी जाता है। अब नमक को लेकर नए तर्क गढ़े जा रहे हैं। बरसों के शोध को चुनौती दी जा रही है। कहा जा रहा है कि नमक कोई विलेन नहीं, जिसे हमें अपने खाने से मिटा देना है बल्कि ये ज़रूरी है हमारी सेहत के लिए। नमक मे