Richa Jogi Akaltara and Renu Jogi will contest elections from Kota

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए JCCJ ने आज 11 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की हैं। जिसमें JCCJ ने ऋचा जोगी को अकलतरा और रेणु जोगी को कोटा से उम्मीदवारा घोषित किया है। इसके अलावा अन्य 9 सीटों में प्रेम नगर से जगल लाल देहाती, पाली-तानाखान से छत्रपाल सिंह कंवर, बिलासपुर से अखिलेश पाण्डेय, मस्तूरी से चाँदनी भारद्वाज, जैजेपुर से टेकचंद चंद्रा, कसडोल से बाबा मनहरण, रायपुर ग्रामीण से मनोज बंजारे, गुंडरदेही से राजेंद्र कुमार राय और भलाई नगर से जहीर खान के नाम शामिल हैं। रेणु जोगी और ऋचा जोगी ने छत्तीसगढ़ 2018 का चुनाव भी लड़ा था। जिसमें रेणु