SOTTO in Raipur spread the message of public awareness through street play

राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुआ भावनात्मक नाटक, कलेक्टर ने किया छात्रों का उत्साहवर्धन

रायपुर (खबरगली) राष्ट्रीय अंगदान दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में जिला प्रशासन और राज्य अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (SOTTO) छत्तीसगढ़ के संयुक्त प्रयास से अंगदान के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 'प्रोजेक्ट छांव' के अंतर्गत 'प्रोजेक्ट दधीचि' के समर्थन में इंडोर स्टेडियम में "नई चेतना" नामक एक भावनात्मक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक में मेडिकल विद्यार्थियों ने अंगदान और ऊतक दान के व