अंगदान को लेकर छत्तीसगढ़ में जागी 'नई चेतना', रायपुर में SOTTO ने नुक्कड़ नाटक के जरिए बढ़ाया जन-जागरूकता का संदेश

'New consciousness' awakened in Chhattisgarh regarding organ donation, SOTTO in Raipur spread the message of public awareness through street play, emotional play organized in indoor stadium on National Organ Donation Day, Collector encouraged students, Chhattisgarh, Raipur, Khabargali

राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुआ भावनात्मक नाटक, कलेक्टर ने किया छात्रों का उत्साहवर्धन

रायपुर (खबरगली) राष्ट्रीय अंगदान दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में जिला प्रशासन और राज्य अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (SOTTO) छत्तीसगढ़ के संयुक्त प्रयास से अंगदान के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 'प्रोजेक्ट छांव' के अंतर्गत 'प्रोजेक्ट दधीचि' के समर्थन में इंडोर स्टेडियम में "नई चेतना" नामक एक भावनात्मक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक में मेडिकल विद्यार्थियों ने अंगदान और ऊतक दान के विभिन्न पहलुओं को नाटकीय शैली में प्रस्तुत किया। नाटक में दान की प्रक्रिया, समाज में इसके महत्व और नैतिक जिम्मेदारियों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया। उद्देश्य था लोगों के मन में अंगदान को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना और उन्हें इसके लिए प्रेरित करना।

New consciousness' awakened in Chhattisgarh regarding organ donation, SOTTO in Raipur spread the message of public awareness through street play, emotional play organized in indoor stadium on National Organ Donation Day, Collector encouraged students, Chhattisgarh, Raipur, Khabargali

पिछले कुछ वर्षों में छत्तीसगढ़ में अंगदान को लेकर जागरूकता की दर कम रही है, लेकिन अब राज्य प्रशासन और SOTTO के संयुक्त प्रयासों से यह स्थिति बदल रही है। आंकड़ों के अनुसार, अब तक 2785 लोगों ने अंगदान की शपथ ली है, जबकि पिछले तीन वर्षों में कुल 11 मृतकों से सफल अंगदान हो चुका है, जो राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

इस अवसर पर रायपुर जिला कलेक्टर स्वयं उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम में भाग ले रहे छात्रों का गुलाब का फूल भेंट कर उत्साहवर्धन किया। उन्होंने आम जनता से भी अंगदान जैसे महान कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की और कहा कि "यह न केवल किसी ज़रूरतमंद को जीवन देता है, बल्कि समाज में मानवीय मूल्यों को भी मजबूती प्रदान करता है।" कार्यक्रम के अंत में जिला प्रशासन और SOTTO द्वारा ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को निरंतर चलाने और प्रदेश भर में अंगदान को जन-आंदोलन का रूप देने का संकल्प भी लिया गया।

Category