on Teachers' Day teacher Devendra Kumar Thakur committed suicide by writing a suicide note

शिक्षक दिवस के दिन शिक्षक देवेंद्र कुमार ठाकुर ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या की थी

जानें एफआईआर पर क्या बोले अकबर…

बालोद (khabargali) जिले के घोटिया ग्राम शिक्षक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले ने नया रुख ले लिया है, इस मामले में पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर सहित तीन लोगों के खिलाफ शिक्षक को आत्महत्या के लिए उकसाए जाने का केस डौंडी थाने में दर्ज किया गया है। यह मामला पुलिस ने मृतक के पास से मिले सोसाइट नोट के आधार पर धारा 108 के तहत दर्ज किया है।