Teachers' union's initiative bears fruit: 1

बालोद (खबरगली) डिजिटल सिग्नेचर के नाम पर 1580 स्कूलों के शिक्षकों से 50 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आने के बाद शिक्षक संघ की त्वरित कार्रवाई रंग लाई है। संघ की उच्चस्तरीय जांच की मांग के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है, जिससे सभी ठगे गए शिक्षकों के लिए न्याय और वसूली गई राशि की वापसी की उम्मीद जगी है। यह घटना दर्शाती है कि एकजुट होकर आवाज उठाने से समाज में बदलाव लाया जा सकता है।