Utkal Yuva Ganesh Utsav Samiti inaugurated the Maa Vaishnav Devi Cave in Dulari Nagar by Sushil Sunny Agarwal

उत्कल युवा गणेश समिति ने जंगल थीम पर बनाई आकर्षक पवित्र गुफा साथ में स्त्री-2 का हॉरर थीम भी 

रायपुर (khabargali) दुलारी नगर में उत्कल युवा गणेश उत्सव समिति द्वारा मां वैष्णो देवी गुफा का उद्घाटन सुशील सन्नी अग्रवाल के द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया इसमें भगवान गणेश की दिव्य प्रतिमा स्थापित की गई है गुफा में प्रवेश करते ही भक्तों को बूढ़ी माता की प्रतिमा के दर्शन होते हैं गुफा का माहौल इस तरह से जंगल की थीम पर है जहां वन्य जीव की सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है।