मां वैष्णव देवी गुफा दुलारी नगर का उद्घाटन किया सुशील सन्नी अग्रवाल ने

उत्कल युवा गणेश समिति ने जंगल थीम पर बनाई आकर्षक पवित्र गुफा साथ में स्त्री-2 का हॉरर थीम भी 

रायपुर (khabargali) दुलारी नगर में उत्कल युवा गणेश उत्सव समिति द्वारा मां वैष्णो देवी गुफा का उद्घाटन सुशील सन्नी अग्रवाल के द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया इसमें भगवान गणेश की दिव्य प्रतिमा स्थापित की गई है गुफा में प्रवेश करते ही भक्तों को बूढ़ी माता की प्रतिमा के दर्शन होते हैं गुफा का माहौल इस तरह से जंगल की थीम पर है जहां वन्य जीव की सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है।