वियतनाम में तूफान का कहर

वियतनाम (खबरगली) वियतनाम में बुआलोई तूफान ने भारी तबाही मचा दी है। बुआलोई तूफान की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है, जबकि 13 लोग अभी भी लापता हैं। स्थानीय दैनिक समाचार पत्र के अनुसार 33 लोग घायल हैं। उत्तरी वियतनाम के निन्ह बिन्ह प्रांत में छह लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने न्हान दान (पीपुल्स) के हवाले से बताया कि पूरे प्रांत में 10 घर ढह गए और 10 अन्य की छतें उड़ गईं।