10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी, यहां से करें डाउनलोड

Time table for 10th and 12th exams released, download here hindi News latest news khabargali

रायपुर (ख़बरगली) 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। हर साल की तरह इस बार भी लाखों छात्र डेटशीट का इंतजार कर रहे थे, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस बार बोर्ड ने CBSE पैटर्न को ध्यान में रखते हुए शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है। इससे विद्यार्थी तैयारी की रणनीति समय रहते बना सकेंगे।

10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 20 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी और फिजिकल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट तीनों परीक्षाओं का समय सुबह 9:00 बजे से 12:15 बजे तक तय किया गया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि विद्यार्थियों को 9:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा, ताकि किसी प्रकार की जल्दबाजी या दबाव न बने।

Category