12 से 30 वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन विश्व- स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

Online world-class quiz competition, Manav Utthan Seva Samiti, Mission Education, Mata Amrita Janmotsav, Government of Uttarakhand, Cabinet Minister Satpal Maharaj, Vibhu Maharaj, Youth Coordinator Domeshwari Sahu, Raipur, Khabargali

पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 जुलाई , मानव उत्थान सेवा समिति के नेतृत्व में मिशन एजुकेशन का आयोजन

रायपुर (khabargali) मानव उत्थान सेवा समिति (पंजी.)के नेतृत्व में मिशन एजुकेशन द्वारा ऑनलाइन विश्व- स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 1 अगस्त 2021 शाम 4 बजे (भारतीय समय अनुसार) किया जा रहा है, जिसके परिणाम की सूचना 8 अगस्त को लाइव प्रसारण द्वारा दी जाएगी। इस प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग में 12 से 15 वर्ष के बच्चे एवं दूसरे वर्ग में 16 से 30 वर्ष तक के सभी विद्यार्थी नि:शुल्क पंजीकरण कर सकते हैं तथा विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2021 है।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का उद्देश्य

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता अमृता के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मिशन एजुकेशन द्वारा वैश्विक स्तर पर कोरोना के कारण सभी बच्चे घर बैठे अपना ज्ञान वर्धन कर सके, इसके लिए एक ऑनलाइन विश्व- स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 1 अगस्त को किया जा रहा है ।

वर्ष 2014 से मिशन एजुकेशन का हुआ सफर शुरू

समाजसेवी एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की प्रेरणा से एवं उनके जेष्ठ पुत्र श्री विभु महाराज के निर्देशन में वर्ष 2014 में मिशन एजुकेशन का शुभारंभ किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षण सामग्री वितरण करना एवं उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करके जागरूक करना है।

8 देशों में सफलतापूर्वक चल रहा मिशन

मिशन एजुकेशन के तहत अब तक 6 लाख से अधिक बच्चों की मदद की जा चुकी है और लगभग 30 केंद्रों पर जरूरतमंद बच्चों को स्कूल आन स्पाट के तहत पढ़ाया जा रहा है। यह मिशन 8 देशों में चल रहा है।

प्रतियोगिता के आवश्यक दिशानिर्देश

1. सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में 30 प्रश्न होंगे।

2. 20 मिनट की अवधि में सबसे तेजी से प्रश्नोत्तरी के सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी विजेता होंगे।

3. प्रतिभागी को गूगल लॉग इन द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रवेश करना होगा तथा एक गूगल अकाउंट से एक बार ही प्रतियोगिता में भाग लिया जा सकेगा।

ऑनलाइन विश्व-स्तरीय प्रश्नोतरी में प्रतिभाग लेने ले लिए नीचे दिए गए लिंक से रजिस्टर करें- 

https://missioneducation.manavdharam.org/me/quiz-2021 Quiz Link- 1st August -4PM IST Junior (12 - 15 Years) :-

https://forms.gle/zoDaEgneVnRypWt78 Senior (16 - 30 Years) :- https://forms.gle/bniqaBph9sfac4448

अधिक जानकारी के लिए मिशन एजुकेशन के आधिकारिक फेसबुक पेज तथा यूथ कोऑर्डिनेटर डोमेश्वरी साहू - 9329471661 से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।