'आदिपुरुष' ने रिलीज से पहले ही किया कमाल, हर ओर गूंज रहा 'राम सिया राम'

Adipurush, Shriram, Janaki, Laxman, Shri Hanumanji, Ramayana, Ravana, Prabhas, Kriti Sanon's film, Sankatmochan, Sunny Singh, Saif Ali, Om Raut, Bollywood, Khabargali

नया पोस्टर हुआ रिलीज, बजरंगबली की पीठ में सवार दिखे श्री राम …

श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने ट्रेलर की जमकर तारीफ की

मुंबई (khabargali) प्रभास- कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को बड़े परदे पर छाने को तैयार है.जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर रामायण चरितार्थ होते दिखेगी. 'आदिपुरुष' के मेकर्स फिल्म से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट्स लोगों के साथ साझा कर रहे हैं. स्टिल से लेकर मोशन पोस्टर तक ने धमाल मचा दिया है.

मंगलवार के दिन संकटमोचन का विशाल स्वरूप दिखाते हुए फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया जो दिल को छू लेने वाला था. नए पोस्टर बहुत सुंदर बनाया गया है. इसमें भगवान बजरंगबली का विराट रूप देखने को मिला है. श्री राम उनकी  पीठ पर सवार है. पोस्टर को सोशल मीडिया पर सुपरस्टार प्रभास ने शेयर किया है साथ ही एक प्यारा कैप्शन दिया है, ‘मंगलमय हर भक्त होगा, जब Adipurush का स्वागत होगा.

श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने ट्रेलर की जमकर तारीफ की

हाल में "आदिपुरुष" का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे बेहतरीन रिस्पांस मिला है .इस पोस्टर के सोशल मीडिया में आते हैं ही लोग कमेंट की बारिश कर दिए हैं. हाल ही में रिलीज हुआ 'राम सिया राम' का एक छोटा ऑडियो क्लिप इस वक्त ट्रेंड कर रहा है. जो श्रीराम गाथा को दर्शाती है. वहीं श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने भी फिल्म के ट्रेलर की जमकर तारीफ की है.

विदेशों में भी डाला प्रभाव

 प्रभास की फिल्म "आदिपुरुष" रिलीज से पहले ही चर्चा में है. आदिपुरुष का प्रभाव भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बढ़ता दिख रहा है क्रेज इस कदर है कि लोग सार्वजनिक स्थलों से लेकर धार्मिक स्थलों तक में श्रीराम भक्ति गीत जप रहे हैं. हाल ही में उज्बेकिस्तान के एक म्युजिकल बैंड ने भी श्रीराम नाम का जाप किया जो सोशल प्लेटफॉर्म पर काफी सर्कुलेट हुआ. फिल्म भारत की क्षेत्रीय भाषाओं के अलावा कई विदेशी भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी. रिलीज से कुछ दिनों पहले यानी 13 जून को 'आदिपुरुष' का प्रीमियर ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा, जिसके कुछ ही समय में सारे टिकट बिक गए.

जानें फ़िल्म और किरदारों को

Adipurush, Shriram, Janaki, Laxman, Shri Hanumanji, Ramayana, Ravana, Prabhas, Kriti Sanon's film, Sankatmochan, Sunny Singh, Saif Ali, Om Raut, Bollywood, Khabargali

 आदिपुरुष 600 करोड़ रुपए में बनी एक आगामी भारतीय बॉलीवुड फिल्म है, जो रामायण महाकाव्य से प्रेरित हैं. यह फिल्म ओम राउत द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज़ फिल्म्स और रेट्रोफाइल्सद्वारा निर्मित है. हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ फिल्माई गई है.

प्रभास ने फिल्म में भगवान श्रीराम का किरदार निभाया है. अपनी स्टार वैल्यू का फायदा उठाते हुए प्रभास ने निर्माताओं से पूरे 150 करोड़ रुपये लिए हैं.

सैफ का रावण वाला लुक दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरा है। चर्चा है कि इस फिल्म के लिए सैफ ने 12 करोड़ रुपये लिए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माता सीता के रूप में फिल्म में अपना योगदान देने के लिए कृति को 3 करोड़ रुपये दिए गए हैं. अभिनेता सनी सिंह का किरदार भी फिल्म में बेहद महत्वपूर्ण है. वह इसमें लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं और इसके लिए उन्हें 1.5 करोड़ रुपये दिए गए हैं. दूसरी तरफ अभिनेत्री सोनल चौहान ने भी 'आदिपुरुष' में एक अहम किरदार निभाया है और अपनी भूमिका के लिए उन्हें 50 लाख रुपये भुगतान किए गए हैं.

Adipurush, Shriram, Janaki, Laxman, Shri Hanumanji, Ramayana, Ravana, Prabhas, Kriti Sanon's film, Sankatmochan, Sunny Singh, Saif Ali, Om Raut, Bollywood, Khabargali