आईएएस समीर विश्नोई की रिमांड 6 दिन और बढ़ी

IAS Sameer Vishnoi, remand extended for 6 more days, ED, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargli)

शुक्रवार की दोपहर ईडी ने आईएएस समीर विश्नोई को एडीजे अजय सिंह राजपूत के कोर्ट में पेश किया। वो पिछले 8 दिनों से ईडी की रिमांड में थे। इनके साथ दो कारोबारियों को भी अदालत में पेश किया गया। इस मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई। ईडी ने 6 दिनों का रिमांड और मांगा था जिसे स्वीकार लिया गया। मतलब 27 को उन्हे पुन: पेश किया जायेगा। ईडी के मुताबिक अभी और पूछताछ बाकी है।

गौरतलब है कि चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहे समीर विश्नोई को ईडी ने गिरफ्तार किया था। इनके साथ कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी को भी पकड़ा गया था। पिछली सुनवाई में रायपुर की अदालत ने 8 दिन की रिमांड मंजूर की थी। हालांकि ईडी की टीम ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी। इन 8 दिनों में ईडी को कई तरह के सबूत मिले हैं। इसमें कोल अवैध वसूली के भी सबूत शामिल हैं। ईडी ने कोर्ट में बताया था कि समीर विश्नोई के घर में 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है। इसके साथ 47 लाख रुपए कैश मिला। इन पूरी कार्रवाईयों में कारोबारियों के पास से मिले कुल कैश और गोल्ड को ईडी ने 6.5 करोड़ का बताया था। 11 अक्टूबर को कई जगहों पर छापे मारे थे।

Category

Related Articles