आईएएस समीर विश्नोई

रायपुर (khabargli)

शुक्रवार की दोपहर ईडी ने आईएएस समीर विश्नोई को एडीजे अजय सिंह राजपूत के कोर्ट में पेश किया। वो पिछले 8 दिनों से ईडी की रिमांड में थे। इनके साथ दो कारोबारियों को भी अदालत में पेश किया गया। इस मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई। ईडी ने 6 दिनों का रिमांड और मांगा था जिसे स्वीकार लिया गया। मतलब 27 को उन्हे पुन: पेश किया जायेगा। ईडी के मुताबिक अभी और पूछताछ बाकी है।