
देशभक्ति पर आधारित पेंटिग की प्रतियोगिता व प्रदर्शनी संपन्न

रायपुर (khabargali) आर्टिस्टिक वाइब्स द्वारा आयोजित देशभक्ति पर आधारित पेंटिग की प्रदर्शनी संस्कृति विभाग के सहयोग से आर्ट गैलेरी मे लगाई गई है जिसका उद्घाटन संस्कृति विभाग के संचालक श्री विवेक आचार्य जी एवमं भिलाई से स्वयंसिद्धा की संचालिका डॉ सोनाली चक्रवर्ती के हाथो संपन्न हुआ। छत्रपति शिवाजी स्कूल की प्राचार्या नफीसा रंगवाला जी भी विशेष अतिथि रहीं।

बच्चो के उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार भी दिए गए। बेस्ट पेंटिंग पुरस्कार पवन को दिया गया , सिनियर वर्ग मे पायल जैन को प्रथम सादगी को द्वितिय एवम् निष्ठा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। जुनियर वर्ग मे संजना प्रथम पुरस्कार तनु द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वास्ति को दिया गया।

इस प्रदर्शनी में साहित्य कार गोपाल सोंलकी तेजपालजी सोनी एवं डॉ मंजुला की पेंटिग भी शामिल हुई । कार्यक्रम मे संस्कृति विभाग के प्रताप पारख का विशेष सहयोग रहा डॉ मुकेश शाह एवम् रानुलालजी लुनिया के मार्गदर्शन मे कार्य क्रम संपन्न हुआ इस प्रर्दशनी का समापन 15अगस्त की शाम 5 बजे हुआ।


- Log in to post comments