आर्य समाज ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा एवं सामाजिक उत्थान हेतु सक्रिय: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

Arya Samaj active for education and social upliftment in rural and tribal areas: Chief Minister Vishnu Dev Sai, Chief Minister participated in the All India Vedic Mahasammelan and felicitation ceremony on the 200th birth anniversary of Maharishi Dayanand Saraswati, Chhattisgarh, Khabargali

महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयंती पर अखिल भारतीय वैदिक महासम्मेलन एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ के ग्राम तुरंगा के गुरूकुल आश्रम में सत्य के प्रकाशक महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयंती पर ज्ञान ज्योति पर्व की श्रृंखला में अखिल भारतीय वैदिक महासम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आर्ष गुरुकुल आश्रम के स्थापक श्री चतुर्भुज गुप्ता की वयोवृद्ध धर्मपत्नी माता मल्लिका चतुर्भुज, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, डॉ. रामकुमार पटेल सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Arya Samaj active for education and social upliftment in rural and tribal areas: Chief Minister Vishnu Dev Sai, Chief Minister participated in the All India Vedic Mahasammelan and felicitation ceremony on the 200th birth anniversary of Maharishi Dayanand Saraswati, Chhattisgarh, Khabargali

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अखिल भारतीय वैदिक महासम्मेलन एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा की स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के अवसर पर संत सम्मेलन आयोजन महत्वपूर्ण हैं। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर मिला यह मेरा सौभाग्य है। उन्होंने संत सम्मेलन में आए सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1999 मैं पहली बार सांसद बना था। तब से मुझे आर्य समाज के आश्रमों में जाने के साथ ही कार्य करने का अवसर मिलता रहा है। आर्य समाज द्वारा ग्रामीण, आदिवासी क्षेत्रों में लोगों की शिक्षा एवं सामाजिक उत्थान के लिए लगातार उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने आर्य समाज को इसी प्रकार जनसेवा जारी रखने का आग्रह किया।

Arya Samaj active for education and social upliftment in rural and tribal areas: Chief Minister Vishnu Dev Sai, Chief Minister participated in the All India Vedic Mahasammelan and felicitation ceremony on the 200th birth anniversary of Maharishi Dayanand Saraswati, Chhattisgarh, Khabargali

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि आप सभी लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास किया। आज हमारी सरकार को लगभग डेढ़ माह हुए हैं। हमारी सरकार प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ चुकी है। इसी का परिणाम है कि आज प्रदेश में 18 लाख पीएम आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Arya Samaj active for education and social upliftment in rural and tribal areas: Chief Minister Vishnu Dev Sai, Chief Minister participated in the All India Vedic Mahasammelan and felicitation ceremony on the 200th birth anniversary of Maharishi Dayanand Saraswati, Chhattisgarh, Khabargali

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसंबर पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन राज्य शासन ने प्रदेश के 12 लाख से अधिक किसानों को 2 साल के धान का बकाया बोनस भी दिया। प्रदेश के किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करते हुए प्रति क्विंटल 3100 रुपए में तथा प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी कर रही है। किसानों की सुविधा के लिए धान खरीदी की तारीख को 4 फरवरी तक बढ़ाया गया है, जिससे जो किसान धान नहीं बेच पाए है वो भी बेच पायेंगे। इस वर्ष बंपर धान खरीदी की गई है, जो तय लक्ष्य से अधिक हैं। इसी प्रकार तेन्दूपत्ता खरीदी के साथ ही चरण पादुका भी प्रदान की जाएगी।

Arya Samaj active for education and social upliftment in rural and tribal areas: Chief Minister Vishnu Dev Sai, Chief Minister participated in the All India Vedic Mahasammelan and felicitation ceremony on the 200th birth anniversary of Maharishi Dayanand Saraswati, Chhattisgarh, Khabargali

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक रूप से सशक्त हो रहा है। इसी क्रम में 22 जनवरी को अयोध्या में भगवानी श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। शासन ‘रामलला दर्शन योजना‘ के तहत प्रदेश के लोगों को रामलला के दर्शन भी कराएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और वित्तमंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने आर्ष गुरुकुल आश्रम के स्थापक श्री चतुर्भुज गुप्ता की वयोवृद्ध धर्मपत्नी माता मल्लिका चतुर्भुज का सम्मान भी किया।

Arya Samaj active for education and social upliftment in rural and tribal areas: Chief Minister Vishnu Dev Sai, Chief Minister participated in the All India Vedic Mahasammelan and felicitation ceremony on the 200th birth anniversary of Maharishi Dayanand Saraswati, Chhattisgarh, Khabargali

मुख्यमंत्री श्री साय ने अतिथि शाला भवन का किया शिलान्यास

 मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के अवसर पर आर्ष गुरुकुल आश्रम तुरंगा के परिसर में बनने वाले अतिथि शाला भवन का शिलान्यास किया। इस आर्ष की गुरुकुल आश्रम स्थापना सन 1992 में हुई थी।

गुरुकुल में अन्य राज्यों के बच्चे भी प्राप्त कर रहे शिक्षा

 ग्राम तुरंगा के आर्ष गुरुकुल में 260 बच्चे सामान्य शिक्षा के साथ वेदों का ज्ञान अर्जित कर रहे है, जिसमें स्थानीय बच्चों के साथ आवासीय आश्रम के माध्यम से मणिपुर, मिजोरम, उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के लगभग 35 बच्चे भी शामिल हैं, जो निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।