अविश्वास प्रस्ताव भाजपा का ख्याली पुलाव है, हम पूर्ण बहुमत में हैं और एक हैं - ढेबर

No-confidence motion in Municipal Corporation by BJP, Mayor Ajaz Dhebar, Chhattisgarh, Khabargali

कहा - वरिष्ठ भाजपा पार्षद का जाति प्रमाण पत्र है फर्जी, जल्द कराऊंगा उपचुनाव

बोले- कई भाजपा पार्षद खुद मेरे संपर्क में हैं, तो कहां का अविश्वास प्रस्ताव

कांग्रेस के सभी पार्षद एकजुट हैं, भाजपा को जो करना है वो करे - ढेबर

रायपुर (khabargali) भाजपा द्वारा नगर निगम में अविश्वास प्रस्ताव लाने की खबरों को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि - भाजपा वाले अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जबरदस्ती माहौल बना रहे हैं। जबकि हमारे 39 पार्षद एकजुट हैं और हम पूर्ण बहुमत में हैं। जहां तक बात है प्रस्ताव को लाने कि तो भाजपा के कहने भर से यह अविश्वास प्रस्ताव नहीं आएगा। इसके भी कुछ नियम कायदे होते हैं। तो आप मान सकते हैं कि इस प्रस्ताव के नाम पर भाजपा वाले ख्याली पुलाव बांट रहे हैं और खा रहे हैं। भाजपा के कई पार्षद खुद मेरे संपर्क में हैं और हमारी निगम सरकार को अपना समर्थन देने के लिए तैयार हैं तो किस मुंह से भाजपा वाले अविश्वास प्रस्ताव की बात कर रहे हैं।

महापौर ने कहा- हां एक महत्वपूर्ण बात आप सबको बताना चाहूंगा कि निगम के एक वरिष्ठ भाजपा पार्षद का जाति प्रमाण पत्र फर्जी है, समय आने पर उसका खुलासा करूंगा और जल्द ही एक उपचुनाव शहर में होगा। एजाज ढेबर ने आगे कहा कि - रायपुर के विकास की जिम्मेदारी यहां की जनता ने 4 साल पहले हमें सौंपी थी, जिसे हम बखूबी निभा रहे हैं और बचे हुए 1 साल में भी हम रायपुर की सेवा करेंगे। उसके बाद आगे चुनाव में जो भी जनमत आएगा उसे स्वीकार करेंगे।

Category