बड़े पैमाने पर छत्तीसगढ़ में आईएफएस अधिकारियों के तबादले, कई जिलों में नई नियुक्तियां

Large scale transfer of IFS officers in Chhattisgarh, new appointments in many districts Chhattisgarh news hindi News Big News khabargali

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ सरकार ने वन विभाग में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार कई वरिष्ठ आईएफएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। यह तबादले प्रदेश में वन प्रबंधन, जैव विविधता संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किए गए हैं।

आदेश के अनुसार राजेश कुमार चंदेले को कांकेर का नया मुख्य वन संरक्षक (CCF) बनाया गया है। राजेश चंदेले वही अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने सुकमा कार्यकाल में डीएफओ रहते हुए अपने सरकारी आवास में स्विमिंग पूल बनवाया था, जो उस समय चर्चा का विषय बना था।

इसी तरह एस. वेंकटाचलम को सीसीएफ वन्य प्राणी सरगुजा बनाया गया है। के. मैचियो को सीसीएफ परियोजना नया रायपुर, जबकि माथेश्वरण वी. को सीसीएफ जैव विविधता संरक्षण, नया रायपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा एम. मर्सीबेला को सीसीएफ दुर्ग, मनोज कुमार पांडेय को सीसीएफ बिलासपुर और आलोक कुमार तिवारी को सीसीएफ जगदलपुर के पद पर पदस्थ किया गया है। अमिताभ बाजपेयी को सीसीएफ समन्वय (Coordination) नया रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

सरकार ने रमेश चंद्र दुग्गा को सीसीएफ पर्यटन (Tourism) नया रायपुर और दिलराज प्रभाकर को सीसीएफ सरगुजा बनाया है। इसके साथ ही कई अधिकारियों को प्रभारी सीसीएफ के रूप में पदस्थ किया गया है। अभिषेक कुमार सिंह को प्रभारी सीसीएफ वन्य जीव अचानकमार टाइगर रिजर्व, मणिवासगन एस. को प्रभारी सीसीएफ रायपुर और स्टाइलो मंडावी को प्रभारी सीसीएफ वन्य जीव जगदलपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
 

Category