बड़ी खबर : 21 जुलाई के बाद होगा लॉकडाउन ..सीएम के कैबिनेट बैठक में ये हुए फैसले

Corona virus, chhattisgarh, khabargali

कम से कम एक हफ्ते का होगा लॉकडाउन, कब से और कितना इसका फैसला करेंगे कलेक्टर

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मंत्रियों के साथ कोरोना पर एक विशेष बैठक कर समीक्षा की। बैठक में फैसला हुआ कि 21 जुलाई के बाद होगा लॉकडाउन जो कि कम से कम एक हफ्ते का होगा। कब से और कितना इसका फैसला करेंगे कलेक्टर। आपको बता दें कि प्रदेश भर में लॉक डाउन को लेकर सोशल मीडिया में अफवाहों का ज़ोरों से आदान प्रदान जारी था। आम जनता सीएम के बैठक से निकले फैसले के इंतजार में बेसब्र हो रही थी। आज राजधानी के बाजारों में ज़ोरों की भीड़ भी उमड़ पड़ी थी।

बैठक की अहम बातें

1. पूरे छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन नहीं होगा, जहां संक्रमण ज्यादा वहीं होगा लॉकडाउन।

2. कलेक्टर को लॉकडाउन-2 जैसी गतिविधियों के साथ फैसला करने का अधिकार।

3. सात दिन से कम की अवधि नहीं होगी लॉकडाउन की।

4. छत्तीसगढ़ में अभी कम्युनिटी स्प्रेस की स्थिति नहीं पर केस बढ़ने की रफ्तार से राज्य सरकार चिंतित रायपुर, बीरगांव में तेजी से बढ़ते मामले गंभीर माने गए।

5. सरकार की दो टूक, संक्रमण फैलाने की इजाजत किसी को नहीं ।

6. टेस्टिंग ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने पर सरकार का फोकस

7. राजधानी के बीरगांव में शत प्रतिशत टेस्टिंग होगी।

8. सरकार ने जनता से अपील की, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, जरूरत हो तो ही घर से बाहर निकलें।

9. प्रवासी श्रमिकों के आगमन के बाद ग्रामीण में संक्रमण का दायरा कम होता जा रहा है।

10.शहरी इलाकों में कोरोना संक्रमण के ज्यादा फैलाव की स्थिति बन रही है ।

11.राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बीरगांव, रायगढ़, बिलासपुर, अंबिकापुर शहरों में हालात खराब लॉकडाउन को लगाने के पहले प्रशासन आम लोगों को देगा सूचना।

12. जल्द ही विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।

Related Articles