बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन

Ajit jogi, hospital,  death news , khabar gali,

रायपुर (khabargali) अभी- अभी छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित नारायणा अस्पताल में निधन हो गया. वे कई दिनों से रायपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती थे. बता दें कि 9 मई को सुबह अजीत जोगी तैयार होने के बाद अपने लॉन में व्हीलचेयर के माध्यम से टहल रहे थे. उस दौरान गंगा इमली भी खाए थे जिसके बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था. गंभीर स्थिति में नारायणा अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. बीते 15 दिनों से वे कोमा में चल रहे थे. आज दोपहर में उन्होंने अंतिम साँस ली.

बिलासपुर के पेंड्रा में जन्में अजीत जोगी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद पहले भारतीय पुलिस सेवा और फिर भारतीय प्रशासनिक की नौकरी की। बाद में वे मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के सुझाव पर राजनीति में आये थे। प्रथम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रह चुके अजीत प्रमोद कुमार जोगी एक चर्चित भारतीय राजनेता थे।

अमित जोगी का ट्वीट
Image removed.

 

Related Articles