बड़ी खबरः छत्तीसगढ़ में मई माह में हर शनिवार और रविवार पूरी तरह से रहेगा लॉकडाउन

Chhattisgarh govt. ,Order, lockdown

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गृह मंत्री के सुझाव को दी सहमति

दोनों दिन शराब दुकानें भी रहेंगी बंद सब्जी, दूध, चिकित्सा सहित अत्यावश्यक सेवाएं रहेंगी चालू

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉकडाउन के संबंध में बड़ा फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ में पूरे मई मेें हर शनिवार और रविवार पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान केवल अत्यावश्यक सेवाओं की ही दुकानें खुलेंगी। इस दौरान दो दिन पूरे प्रदेश में शराब दुकानें भी बंद रहेंगी।

छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किए आदेश । गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया था, जिसे मुख्यमंत्री ने इस पर तत्काल अमल करने के आदेश जारी किए। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह अहम कदम उठाया गया है। जिसके तहत अब पूरे मई महिने के शनिवार और रविवार के दिन प्रदेश में लाॅकडाउन रहेगा।

Related Articles