बलौदाबाजार में शादी की खुशियां मातम में बदली, तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचला

बलौदाबाजार में शादी की खुशियां मातम में बदली, तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचला खबरगली Wedding celebrations turn to mourning in Balodabazar, as a speeding vehicle crushes three bike riders. balodabazar news hindi news khabargali

बलौदाबाजार (खबरगली)  बलौदाबाजार जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि बाइक सवार ग्रामीण शादी के लिए लड़की देखने गये हुए थे। वापस लौटन के दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे इस दर्दनाक हादसे में गंभीर रूप से घायल तीनों ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा कसडोल थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मृतक 54 वर्षीय रथराम केंवट तुरकीनडीह गांव का निवासी था। 29 जनवरी को रथराम गांव के दो अन्य ग्रामीण 65 वर्षीय सालदूरदशी केवंट और 38 वर्षीय सालफिरतु केंवट के साथ शादी के लिए लड़की देखने गए हुए थे। लड़की देखने के बाद वे बाइक से अपने गांव वापस लौट रहे थे। उनके साथ अन्य साथी भी थे, जो आगे निकल गए थे। जबकि ये तीनों ग्रामीण पीछे ही रह गए।

इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने नेशनल हाइवे पर बाइक को चपेट में लेकर टक्कर मार दी। हादसे में तीनों ग्रामीणों के सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं। सिर में गहरी चोट लगने से तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Category