
भोपाल (khabargali) भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात झा का निधन हो गया है. उनकी उम्र 67 साल थी. उन्होंने दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली.बिहार में सीतामढ़ी के कोरियाही गांव में आज उनका अंतिम संस्कार होगा. झा मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सहित पार्टी में कई अहम पदों पर रहे थे. छत्तीसगढ़ से भी उनका गहरा नाता रहा हैं . उन्होंने पत्रकारिता में करियर की शुरुआत स्वेदश समाचार पत्र से की थी. बताया जा रहा है कि वे लंब समय से बीमार थे.
उनके निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,विधानसभा अध्यक्ष डा.रमनसिंह,प्रदेश भाजपाध्यक्ष किरणदेव,सांसद बृजमोहन अग्रवाल,पूर्व मंत्री राजेश मूणत,मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा समेंत सभी नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है.
उनके निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, वरिष्ठ नेता प्रभात झा के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. बाबा महाकाल दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस भीषण वज्रपात को सहने की शक्ति दें. मध्य प्रदेश के विकास में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका सदैव हमें प्रेरित करेगी. आपका निधन राजनैतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.
- Log in to post comments