भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का राजकीय गमछा पहनाकर किया गया का स्वागत

India and New Zealand cricket team, players were welcomed by wearing state robes, Sharma, all-rounder Hardik Pandya, bowler Mohammad Siraj, fast bowler Umran Malik, wicket-keeper batsman Ishan Kishan, batting coach Vikram Rathor, International Cricket Stadium in Raipur, Chhattisgarh, khabargali

रायपुर (khabargali) स्पेशल चार्टर प्लेन से रायपुर पहुंची भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम का रायपुर एयरपोर्ट से लेकर होटल पहुंचने तक के पूरे रास्ते में खेलप्रेमियों ने क्रिकेटरों का स्वागत किया। होटल पहुंचते ही टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का स्वागत छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे से किया गया। खिलाड़ियों ने भी छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे को देर तक अपने कंधे पर सजाये रखा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांडया, गेंदबाज मोहम्मद सिराज, तेज गेंदबाज उमरान मलिक, विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर सहित कई खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे को धारण किया। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी राजकीय गमझे को पहनकर काफी प्रसन्न दिखाई दिए।रायपुर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी को दुधिया रोशनी में मैच खेला जायेगा। ये पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच है, लिहाजा स्टेडियम पूरी क्षमता के साथ भरी होगी। भारतीय टीम के हैदराबाद में फार्म को देखते हुए रायपुर में भी दिलचस्प मैच की उम्मीद है।

India and New Zealand cricket team, players were welcomed by wearing state robes, Sharma, all-rounder Hardik Pandya, bowler Mohammad Siraj, fast bowler Umran Malik, wicket-keeper batsman Ishan Kishan, batting coach Vikram Rathor, International Cricket Stadium in Raipur, Chhattisgarh, khabargaliIndia and New Zealand cricket team, players were welcomed by wearing state robes, Sharma, all-rounder Hardik Pandya, bowler Mohammad Siraj, fast bowler Umran Malik, wicket-keeper batsman Ishan Kishan, batting coach Vikram Rathor, International Cricket Stadium in Raipur, Chhattisgarh, khabargali

खाने में भी होगा छत्तीसगढ़िया स्वाद

पहली बार राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल मैच की तैयारी में रायपुर का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तो पूरी तरह से तैयार है ही। मेहमान नवाजी के लिए रायपुर के होटलों में भी शानदार व्यवस्था की गयी है। खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़िया स्वाद से भी परिचय कराया जायेगा। मिलेट्स सूप और मिलेट्स स्लाद के साथ-साथ छत्तीसगढ़िया पारंपरिक स्वाद भी खाने में देखने को मिलेगा।

Category