BIG BREAKING - छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को होंगे मतदान..3 दिसंबर को पांचों राज्यों के रिजल्ट घोषित होंगे

Assembly elections, voting will be held in Chhattisgarh on November 7 and 17, results of five states will be declared on December 3. Voting will be held in Madhya Pradesh on 17th, in Rajasthan on 23rd, in Telangana on 30th and in Mizoram on 7th November, code of conduct will be implemented from today.  , Election Commission of India, Khabargali

मध्य प्रदेश में 17 को, राजस्थान में 23 को , तेलंगाना में 30 को और मिजोरम में 7 नवंबर को होगा मतदान

आज से अचार संहिता लागू

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय निवार्चन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों की घोषणा की। इसके बाद की कानून व्यवस्था चुनाव आयोग के अधीन हो गई है।

इन राज्यों में हुई मतदान की घोषणा

छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरण में होंगे

मतदान मध्य प्रदेश 17 नवंबर को मतदान होगा

राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा।

तेलंगाना 30 नवंबर को मतदान होगा।

मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा।

3 दिसंबर को पांचों राज्यों के रिजल्ट घोषित होंगे।

गौरतबल है कि इस साल छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल 90 सीट हैं, पिछली बार यहां दो चरणों में चुनाव हुए थे। उसी तरह मध्यप्रदेश में 230 सीट, राजस्थान 200 सीट, तेलंगाना में 119 और मिजोरम में 40 सीटों पर चुनाव होना है। छत्तीसगढ़ में इस बार भी दो चरण में चुनाव होगें क्योंकि बस्तर का क्षेत्र नक्सल प्रभावित है और वहां मतदान को चुनौतीपूर्ण माना जाता है। हालांकि पिछले कुछ सालों में वहां की स्थित ठीक हुई है।

छत्तीसगढ़ में भाजपा ने बढ़त लेते हुए अपने 21 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है 69 सीट पर नाम फाइनल कर चुकी है। कांग्रेस ने हालांकि अभी तक किसी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है की उनका 70 नाम फाइनल है और जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है।