छत्तीसगढ़ में बेतहाशा बिजली दर में बढ़ोतरी एवं लगातार कटौती को लेकर कांग्रेस का ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन

Congress's block-level protest against the unprecedented hike in electricity rates and continuous power cuts in Chhattisgarh, former Chief Minister Bhupesh Baghel ji, state in-charge general secretary Malkit Gendu ji, city district Congress committee president Girish Dubey, block in-charge Sushil Sunny Agarwal ji, municipal corporation chairman Pramod Dubey, Block Congress Committee President Prashant Thegdi, Mahendra Chhabra, Sushil Anand Shukla, councilor Uttam Sahu, Kamlesh Nathwani, Raipur, Chhattisgarh

डॉक्टर खूबचंद बघेल ब्लॉक में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,,,बढ़ती बिजली बिल को लेकर साय सरकार को घेरा

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ती हुई बिजली बिल की दरों एवं बिजली कटौती को लेकर यह प्रदर्शन किया गया,डॉक्टर खूबचंद बघेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में भी यह प्रदर्शन आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के भाजपा सरकार के गलत नीतियों के कारण छत्तीसगढ़ में सरप्लस विद्युत आपूर्ति होने के बावजूद छत्तीसगढ़ में बिजली बिल की दरों में वृद्धि की गई, प्रदेश में बार-बार अघोषित रूप से बार-बार बिजली कटौती से आम जनता एवं किसान परेशान है, भूपेश बघेल ने मांग की है कि बढ़ी हुई बिजली की दरों को तत्काल रोका जाए और लगातार हो रही बिजली कटौती को भी विराम लगाया जाए।

आज हुए प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी प्रदेश प्रभारी महामंत्री मलकीत गेंदु जी शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरीश दुबे जी ब्लॉक के प्रभारी श्री सुशील सन्नी अग्रवाल जी नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे जी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रशांत ठेगडी महेंद्र छाबड़ा सुशील आनंद शुक्ला पार्षद उत्तम साहू कमलेश नथवानी हसन आपदी वार्ड अध्यक्ष डॉ विष्णु राजपूत डोमेश शर्मा संदीप तिवारी नरेंद्र ठाकुर शेख सलीम नियाज जोहरी ब्रह्मा सोनकर भारती शर्मा ममता राय प्रीति सोनी लीला वैष्णो रोहित साहू एवं आदि हजारों की संख्या में उपस्थित थे

Category
Tags