छत्तीसगढ़ में सोमवार से शुरू होगी शराब की होम डिलीवरी

Home delivery of liquor, Excise Minister Kavasi Lakhma, Wine lovers, Sanitizer, Chhattisgarh, Khabargali

आबकारी मंत्री ने दिए अधिकारियों को निर्देश…

रायपुर (khabargali) प्रदेश के मदिरा प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बंद कर दी गई शराब की होम डिलीवरी सुविधा फिर से राज्य सरकार शुरू करने जा रही है. इस संबंध में आबकारी मंत्री कवासी लखमा की ओर से विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं. आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने इस संबंध में मीडिया से चर्चा में बताया है कि बिलासपुर और रायपुर में हाल ही में हुई घटनाओं ने सरकार को सोचने पर मजबूर कर दिया है. ऐसे में फिर से शराब की होम डिलीवरी की सुविधा को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है. माना जा रहा है कि प्रदेश में शराब की होम डिलीवरी की सेवा सोमवार से शुरू हो सकती है.

शराब के विकल्प की तलाश में कई जानें गई

बता दें कि बिलासपुर के सिरगिट्टी क्षेत्र में ग्राम कोरमी में शराब पीने के शौकीन लोगों ने महुआ शराब में कफ सिरप मिलाकर उसका सेवन कर लिया. जिस वजह से मंगलवार रात 2 और बुधवार की दोपहर 2 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद गुरुवार 4 लोगों की और मौत हो गई. बाकी के 5 लोग जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है. वहीं कुछ दिन पहले रायपुर शहर शहर के लाल गंगा शॉपिंग मॉल के पीछे की राजीव आवास बस्ती में रविवार की रात 4 लोगों ने शराब की जगह नशे के लिए सैनिटाइजर पी लिया था जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य की हालत गंभीर हो गई थी ।

Category