छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन/बैठक संपन्न

Provincial conference/meeting of Chhattisgarh Judicial Employees Union concluded, Yudheshwar Singh Thakur, Provincial President, Chhattisgarh Judicial Employees Union, Provincial Headquarters, Raipur, unanimous decision was passed regarding 6 point demands, Khabargali

6 सूत्रीय मांगों के संबंध में सर्वसम्मति से निर्णय पारित किया गया

Provincial conference/meeting of Chhattisgarh Judicial Employees Union concluded, Yudheshwar Singh Thakur, Provincial President, Chhattisgarh Judicial Employees Union, Provincial Headquarters, Raipur, unanimous decision was passed regarding 6 point demands, Khabargali

रायपुर (khabargali) पुटटु ढाबा जिला बालोद में दिनांक 10-8-24 शनिवार को संपन्न हुआ, जिसमें श्री पी एल रजक,पी के देवांगन,शरद पटेल संरक्षकगण, छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण, न्यायालय उपाधीक्षकगण, लेखापालगण, जिला शाखा अध्यक्षगण एवं न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित हुए तथा न्यायिक कर्मचारीयों के सम्मानजनक वेतन, शेट्टी पे कमीशन की पूर्णरूपेण अनुशंसा को दिनांक 01-04-2003 से लागू कराने सहित 6 सूत्रीय मांगों के संबंध में सर्वसम्मति से निर्णय पारित किया गया तथा तीन चरणों में आंदोलन किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

प्रथम चरण - दिनांक 02-10-2024 गांधी जयंती के दिन अपने मांगों के समर्थन में छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त न्यायिक कर्मचारी प्रत्येक जिले एवं तहसील में केंडल शाम 6 बजे से 7 बजे जलाएंगे।

द्वितीय चरण - दिनांक 03-10-24 से दिनांक 07-10-2024 तक अपने मांगों के समर्थन में काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे।

तृतीय चरण - छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त न्यायिक कर्मचारी अपने मांगों के समर्थन में दिनांक 14-10-24 को एक दिन का सामूहिक अवकाश लेंगे। इसके बाद भी यदि हमारे मांगों के संबंध में किसी भी प्रकार का समाधान नहीं होने पर छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

 

Related Articles