देहदान कर अमर हो गए वरिष्ठ पत्रकार विद्याशंकर शुक्ला "बबला भैय्या"

Senior journalist Vidyashankar Shukla, Babla Bhaiyya passed away after donating his body, Dainik Bhaskar, Chhattisgarh Shramjeevi Patrakar Sangh, Chhattisgarh's oldest Devi Temple, Raipur, khabargali

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रथम एवं संस्थापक अध्यक्ष रहे

रायपुर (khabargali) अनुपम नगर निवासी वरिष्ठ पत्रकार विद्याशंकर शुक्ला का मंगलवार को निधन हो गया। वे लंबे समय तक दैनिक भास्कर में कार्यरत्त रहे। उनके द्वारा संकल्प के अनुसार देहदान मेडिकल कालेज रायपुर को किया गया है। शुक्ल पत्रकारों के हित के लिए सदैव संघर्षरत रहे। वे मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के छत्तीसगढ़ के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे फिर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रथम एवं संस्थापक अध्यक्ष रहे। वे पूर्व मंत्री विद्या चरण शुक्ला परिवार के भी काफी करीबी थे।

बबला भैया नाम से लोकप्रिय थे

वरिष्ठ पत्रकार विद्याशंकर शुक्ला जो अपनों के बीच बबला भैया के नाम से लोकप्रिय थे। कुछ लोग अपने अलग अदांज के लिए पहचान छोड़ जाते हैं। उन्ही में से एक थे बबला भैया,हमेशा सफारी हाफ या फूल अस्तीन का उनका पसंदीदा पहनावा था। न दाढ़ी बदली और न चश्मे का फ्रेम कभी बदला। पान खाने के वे शौकीन थे। मिजाज कड़क था पर वक्त आने पर हर किसी की मदद के लिए वे तत्पर रहते थे। भास्कर की नौकरी छोडऩे के बाद एक मैगजीन का प्रकाशन उन्होने शुरू किया था। छत्तीसगढ़ की प्राचीनत्तम देवी मंदिरों पर भी एक प्रकाशन उन्होने किया था जो काफी संग्रहणीय था। पिछले कुछ समय से उनका स्वास्थ्य लगातार खराब चल रहा था। देहदान करके उन्होने एक अनुकरणीय मिसाल पेश किया है। ख़बरगली सहित प्रदेश के पत्रकार संगठनों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Category