डी आर एम द्वारा तेलुगु समाज के प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार

Misbehavior with representatives of Telugu community by DRM, DRM Sanjeev Kumar, Memorandum regarding Vande Bharat Train, Andhra Association, Telugu Welfare Society, Chhattisgarh Reddy Sangham, Andhra Brahmin Samaj, Chhattisgarh Telugu Abhyudaya Brahmin Samaj, Chhattisgarh Telga Samaj.  ,Chhattisgarh Shistkaranam Association, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) आंध्र तेलुगु समाज का प्रतिनिधि मण्डल आज डी आर एम श्री संजीव कुमार से वन्दे भारत ट्रेन के संबंध में ज्ञापन देने पहुंचा था वहां डी आर एम महोदय ने प्रतिनिधि मंडल से दुर्व्यवहार किया। उन्होंने प्रतिनिधियों से बदतमीजी करते हुए कहा कि आप लोगो को कोई काम धंधा नहीं है क्या? इससे तेलुगु समाज के प्रतिनिधि बेहद अपमानित हुए. डी आर एम के द्वारा ऐसे गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से आहत तेलुगु समाज के प्रतिनिधि मंडल ने निर्णय लिया है कि इसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से करेंगे।

Misbehavior with representatives of Telugu community by DRM, DRM Sanjeev Kumar, Memorandum regarding Vande Bharat Train, Andhra Association, Telugu Welfare Society, Chhattisgarh Reddy Sangham, Andhra Brahmin Samaj, Chhattisgarh Telugu Abhyudaya Brahmin Samaj, Chhattisgarh Telga Samaj.  ,Chhattisgarh Shistkaranam Association, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

प्रतिनिधि मंडल में आंध्र एसोसियेशन,तेलुगु वेलफेयर सोसायटी,छत्तीसगढ़ रेड्डी संघम, आंध्र ब्राम्हण समाज, छत्तीसगढ़ तेलुगु अभ्युदय ब्राम्हण समाज, छत्तीसगढ़ तेलगा समाज,छत्तीसगढ़ शिष्टकरनम एशोसिएशन सहित अनेक संगठनों के सदस्य शामिल थे। विदित हो की छत्तीसगढ़ में तेलुगु समाज के लगभग 15 लाख से अधिक की जनसंख्या है।

Category