डॉ ललित शाह वरिष्ठ मूत्र एवं गुर्दा रोग विशेषज्ञ, यूरोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष निर्वाचित

Dr. Lalit Shah, Senior Urologist and Nephrologist, Elected President of Urology Society of India, Khabargali

आज रायपुर पहुँचे, एयरपोर्ट पर डॉक्टर शाह का छत्तीसगढ़ यूरोलॉजी सोसाइटी के सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया

Dr. Lalit Shah, Senior Urologist and Nephrologist, Elected President of Urology Society of India, Khabargali

रायपुर (khabargali) डॉ ललित शाह वरिष्ठ मूत्र एवं गुर्दा रोग विशेषज्ञ, यूरोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुए हैं । आज वे रायपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ यूरोलॉजी सोसाइटी के सदस्यों द्वारा नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर ललित शाह का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। दिल्ली में हुए 56 वी यूरोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया की राशि कांफ्रेंस में निर्वाचित अध्यक्ष घोषित किए गए डॉ ललित शाह अगले वर्ष पटना में 57 वी यूरोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे. डॉ ललित शाह को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश सहित आसपास के प्रदेशों से चुने जाने वाले राष्ट्रीय चिकित्सा संस्था के पहले अध्यक्ष होने का गौरव प्राप्त हुआ है।

पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय 1971 वर्ष के मेधावी एमबीबीएस छात्र रहे है और1980 मे एम.एस. जनरल सर्जरी करने के पश्चात डॉ ललित शाह पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट चंडीगढ़ से उतीण हुए शुरुआती दौर के एम.सी.एच. मूत्र एवं गुर्दा विशेषज्ञ रहे हैं . छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं मध्य भारत में पहले मूत्र रोग एवं गुर्दा रोग संस्थान शुरू करने का श्रेय उन्हें जाता है. उनके निर्वाचन से पूरे प्रदेश के चिकित्सकों में हर्ष व्याप्त है.