डॉ विष्णु कुमार श्रीवास्तव" भारतीय ट्रायथलान फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चयनित

Vishnu shrivasatva

सितम्बर माह में नेशनल ट्रायथलॉन चैंपियनशिप की मेजबानी कर सकता है छत्तीसगढ़.

चेन्नई /रायपुर(khabargali)चैन्नई में भारतीय ट्रायथलान फेडरेशन की आयोजित विशेष आम सभा एवं नवीन कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें "श्रीमती सुरेखा रामचंद्रन" अध्यक्ष, सचिव श्री अमन गुप्ता चयनित हुए। छत्तीसगढ़ के लिये गौरव का विषय है कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर प्रदेश से डॉ विष्णु कुमार श्रीवास्तव चयनित हुए। गौरतलब है कि 2018 में इंडोनेशिया में एशियन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए विष्णु श्रीवास्तव को भारतीय ट्रायथलॉन टीम का कोच व मैनेजर बनाया गया था। छत्तीसगढ़ में 17 साल पहले ट्रायथलॉन खेल को कोई जानता भी नहीं था ऐसे में विष्णु श्रीवास्तव की इस खेल के प्रति सक्रियता से प्रदेश से अच्छे खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं। हाल में ही नेशनल ट्रायथलॉन चैंपियनशिप में प्रदेश की नेहा सार्वा ने कांस्य पदक हासिल कर प्रदेश का नाम गौरवान्तित किया था। खबरगली को विष्णु कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले सितम्बर माह में छत्तीसगढ़ नेशनल ट्रायथलॉन चैंपियनशिप की मेजबानी कर सकता है। श्री विष्णु ने बताया कि प्रदेश के ट्रायथलॉन खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग मिल सके इसके लिए फेडरेशन नेशनल और इंटरनेशनल खिलाडियों को आमंत्रित कर कोचिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा।

Category