दर्दनाक हादसा : चलती बस में लगी भीषण आग, हादसे में 20 जिन्दा जले, 16 गंभीर

A moving bus caught fire, killing more than 10 people. Hindi news big News khabargali

जोधपुर (खबरगली) एसी स्लीपर बस अचानक आग की चपेट में आ गई। बस में सवार यात्री जान बचाने के लिए चलती बस से कूद गए। हादसे में 20 लोग जिन्दा जल गए और 16 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर यह दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, बस रोजाना की तरह दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। बस में कुल 57 यात्री सवार थे। जैसलमेर से लगभग 20 किलोमीटर दूर थईयात गांव के पास अचानक बस के पिछले हिस्से से धुआं उठने लगा।

शुरुआत में यात्रियों को लगा कि इंजन से हल्का धुआं निकल रहा है, लेकिन कुछ ही सेकंड में आग की लपटें तेजी से बढ़ीं और बस के पूरे हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि बस कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गई।

लोगों ने चलती बस से कूदकर बचाई जान

जब यात्रियों को आग की गंभीरता का अंदाजा हुआ, तो कई लोग घबराकर चलती बस से कूद गए। इस दौरान कई यात्री घायल हो गए। मौके पर चीख-पुकार और अफरातफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी।दमकल की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बस लगभग पूरी तरह जल चुकी थी। बस के अंदर से भयंकर गर्मी और धुआं निकलने के कारण रेस्क्यू में भी काफी दिक्कतें आईं।

कई की हालत गंभीर

हादसे में 3 बच्चों, 4 महिलाओं समेत 16 यात्री झुलस गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने झुलसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला। उन्हें तीन एंबुलेंस के जरिए जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जोधपुर रेफर कर दिया गया है।नगर परिषद के असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने  बताया कि बस के पिछले हिस्से में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है।

Category